निकटवर्ती ग्राम सालासर में बालाजी मन्दिर के गेट पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। एसीजेएम विश्वबंधु एवं मजिस्ट्रेट राजेश दडिय़ा ने कानूनी जानकारियां देते हुए बाल विवाह की रोकथाम करने की अपील करते हुए इसके दुष्परिणामों के समाज व देश पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष मांगीलाल पुजारी, उपसरपंच हीरालाल पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, मनोज पुजारी, रविशंकर पुजारी, मुनेश पुजारी, सांवरमल ढ़ाका, ग्राम सेवक मनोज मीणा, पटवारी शंकरलाल प्रजापत सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।