वृत क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों में एक वृद्धा सहित दो जनों की मौत हो गई। सालासर पुलिस के अनुसार हनुमानसिंह पुत्र धुंकलसिंह राजपूत निवासी पार्वतीसर ने रिपोर्ट दी कि मेरी मां गुमान कंवर उम्र 85 वर्ष घर में बने झोंपड़े में शनिवार की रात्री को सो रही थी, रात को करीब एक बजे अचानक झोंपड़े में आग लगने से मां गुमान कंवर झुलस गई, जिसे सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां दौराने ईलाज गुमान कंवर की मृत्यु हो गई।
इसी प्रकार छापर पुलिस ने बताया कि मो. हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद तेली निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई मो. शरीफ उम्र 35 वर्ष शनिवार शाम 8 बजे गोपालपुरा से मोटरसाईकिल पर सवार हो कर आ रहा था, मोटरसाईकिल के स्टैण्ड लगा हुआ होने के कारण बालेरां की रोही में मोटरसाईकिल से गिरने के कारण घायल हो गया। जिसे सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया। बीकानेर लेकर जाते समय रास्ते में शरीफ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनो मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये।