हिस्ट्रीशीटर राजाराम गुलेरिया देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

वृत क्षेत्र की सालासर पुलिस थाना प्रभारी महावीर स्वामी ने मय जाप्ता के थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर राजाराम उर्फ राजिया गुलेरिया को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी स्वामी ने बताया कि जरिये टेलीफोन के सूचना मिली की सालासर थाने का हिस्ट्रीशीटर राजाराम उर्फ राजिया पुत्र हुणताराम गुलेरिया निवासी सालासर, जो कि सूरदास जी व कानीदादी की मुर्तियों के पास मोटरसाईकिल पर देशी कट्टा लिये हुए है। सूचना मिलने पर मय जाप्ता के मौके पर पंहूचकर देखा तो राजाराम उर्फ राजिया सूरदास जी की मूर्ति के पास मोटरसाईकिल पर था, जिसने पुलिस को देखते ही गिरते-पड़ते भागने का प्रयास किया ।

लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा और उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया, जिसका आरोपी के पास लाईसेन्स नही मिला और आरोपी के मुंह से शराब की बू आ रही थी। आरोपी राजाराम उर्फ राजिया गुलेरिया निवासी सालासर को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाप्रभारी महावीर स्वामी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here