निकटवर्ती कस्बे बीदासर के बस स्टैण्ड पर बस की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। बीदासर चौकी पुलिस के अनुसार मनोज पुत्र जंवरीमल नाई निवासी बीदासर ने रिपोर्ट दी कि वह और श्रवण कुमार पुत्र भागीरथमल नाई उम्र 35 वर्ष निवासी बीदासर स्कूटी पर सवार होकर बस स्टैण्ड जा रहे थे कि पैट्रोल पम्प के पास पंहूचने पर निजी बस नं. आर.जे. 07 पी 1476 के चालक ने तेज गति, गफलत व लापरवाही से बस को चलाते हुए स्कूटी के टक्कर मारी।
जिससे श्रवण के चोटें लगी। श्रवण को घायलावस्था में बीदासर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा बस एवं स्कूटी को जब्त कर लिया।