अन्य ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत एक मारूति वैन सीज By Zishaan Bhati - February 11, 2012 स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत शनिवार को एक मारूति वैन सीज की है। पुलिस सुत्रो के अनुसार ठरड़ा रोड़ स्थित गल्र्स कॉलेज के आस पास घुमर रहे एक मारूति वैन को ऑपरेशन गरिमा के तहत सीज की गई है।