निकटवर्ती सालासर धाम में लक्ष्मणगढ़ मार्ग पर अंजनी माता मन्दिर के पास नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन का उद्घाटन आज 4 फरवरी शनिवार को परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के सानिध्य एवं अग्रवाल ग्रुप इन्दौर के चैयरमेन पुरूषोतम अग्रवाल तथा रोटोमेक ग्रुप कानपुर के चैयरमेन विक्रम कोठारी की उपस्थिति में होगा।
उद्घाटन समारोह के सम्मानित अतिथि हरियाणा सरकार के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा होंगे तथा अध्यक्षता अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन प्रा. लि. इन्दौर के एम.डी. विनोद अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष जिला जीन्द सालासर धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान रामप्रकाश काहनोरिया होंगे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में नखराली ढ़ाणी इन्दौर के एम.डी. संजय अग्रवाल, मेघालय रोड़ कैरियर प्रा. लि. कोलकाता के एम. डी. अशोक अग्रवाल तथ टी.आर.वी. शूज दिल्ली के चैयरमेन त्रिलोकीनाथ गोयल का विशेष सहयोग है।
मीठालाल पुजारी व विश्वनाथ पुजारी ने बताया कि शनिवार को सुबह नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन से बालाजी मन्दिर तक ध्वज यात्रा निकलेगी। उसके बाद उद्घाटन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।