कस्बे की आबादी लगभग पचास हजार के करीब है और इसका क्षेत्रफल भी खुब लम्बा चौड़ा है। कस्बे के इर्द-गिर्द कईं छोटे-छोटे गांव भी है, परन्तु यहां पर एक भी दमकल नहीं है।
कस्बे की आबादी, क्षेत्रफल और आस-पास की ढ़ाणियों व गांवों को देखते हुए यहां एक दमकल का होना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में पालिका अध्यक्ष हुक्मीचन्द गुंसाईवाल से बात करने पर उन्होने इसकी कमी और आवश्यकता को स्वीकार करते हुए कहा कि पालिका की मिटिंग में प्रस्ताव लिया जाकर सरकार को भिजवाया जायेगा।