कस्बे की तीन बड़ी बैंकों में से किसी में भी एटीएम की सुविधा नहीं होने ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीदासर में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बड़ौदा बैंक और राजस्थान बड़ौदा ग्रामिण बैंक की शाखायें है, मगर किसी भी बैंक ने यहां अपना एटीएम नहीं खोला है, जबकि एटीएम कार्ड धारकों की संख्या हजारों में है।
इनका कहना है :-
एटीएम लगाने का निर्णय ऊपर के स्तर पर लिया जाता है, इसके लिए प्रयास चल रहे हैं, मार्च तक एटीएम लगने की सम्भावना है।
आत्माराम चेजारा शाखा प्रबन्धक बड़ौदा राजस्थन ग्रामीण बैंक
हाई लेबल की बात है, प्रयास जारी है। एच. आर. शर्मा शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा।