निकटवर्ती सालासर धाम में लक्ष्मणगढ़ मार्ग पर अंजनी माता मन्दिर के पास नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन का उद्घाटन आगामी 4 फरवरी को परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के सानिध्य एवं अग्रवाल ग्रुप इन्दौर के चैयरमेन पुरूषोतम अग्रवाल तथा रोटोमेक ग्रुप कानपुर के चैयरमेन विक्रम कोठारी की उपस्थिति में होगा।
उद्घाटन समारोह के सम्मानित अतिथि हरियाणा सरकार के गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा होंगे तथा अध्यक्षता अग्रवाल कोल कॉर्पोरेशन प्रा. लि., इन्दौर के एम.डी. विनोद अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष जिला जीन्द सालासर धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान रामप्रकाश काहनोरिया होंगे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में नखराली ढ़ाणी इन्दौर के एम.डी. संजय अग्रवाल, मेघालय रोड़ कैरियर प्रा. लि. कोलकाता के एम. डी. अशोक अग्रवाल तथ टी.आर.वी. शूज दिल्ली के चैयरमेन त्रिलोकीनाथ गोयल का विशेष सहयोग है।
विश्वनाथ पुजारी ने बताया की नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन के दो दिवसीय उद्घाटन समारोह के प्रथम दिन तीन फरवरी शुक्रवार शाम को सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा अगले दिन 4 फरवरी शनिवार को सुबह नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन से बालाजी मन्दिर तक ध्वज यात्रा निकलेगी। उसके बाद उद्घाटन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इससे पूर्व 28 जनवरी से 3 फरवरी तक नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन के नजदीक स्थित पंचवटी में रामकथा का आयोजन किया जायेगा।
अंजनी माता मन्दिर के पास होने वाली इस राम कथा का रसास्वादन राजस्थान में वैदिक परम्परा के पोषक परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज करवायेंगे। अपने सिद्धपीठ एवं शक्ति पीठ सालासर धाम में बालाजी के भक्त विनोद अग्रवाल एवं नीना अग्रवाल के आग्रह पर व्यासपीठ पर विराजमान होकर परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरी जी महाराज बसन्त पंचमी से तीन फरवरी तक अपने मुखारविन्द से राम कथा रूपी गंगा प्रवाहित करेंगे।
स्व. रामकुमार अग्रवाल एवं चमेलीदेवी अग्रवाल की स्मृति में सुपुत्र विनोद अग्रवाल द्वारा आयोजित की जा रही रामकथा की सभी प्रकार की तैयारियां विश्वनाथ पुजारी, मिनलाल पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, रविशंकर पुजारी, अरविन्द पुजारी सहित पुजारी परिवार की देख-रेख में सम्पन्न हो रही है। श्रीश्री 1008 भक्त शिरोमणी मोहनदास जी महाराज की अनुकम्पा से आयोजित हो रही राम कथा एवं नवनिर्मित चमेलीदेवी अग्रवाल सेवा सदन के उद्घाटन के सभी कार्यक्रम संरक्षक दीपचन्द गोयल, महासचिव के.सी. गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन गोयल, कोषाध्यक्ष अरूण जैन, तपन अग्रवाल की विशेष निर्देशों से सम्पन्न हो रहे हैं।
your news is very fast and latest.thanks
thanx sir