सालासर धाम में स्थित एक मात्र एटीएम वो भी ख़राब

सिद्धपीठ सालासर धाम में स्थित एक मात्र एटीएम खराब पड़ा है। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर का संस्कृत विद्यालय के पास स्थित इस एटीएम के खराब होने के कारण सालासर में बालाजी के दर्शनों के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं तथा निकटवर्ती गांव गुडावड़ी, नौरंगसर, शोभासर, खारिया, भांगीवाद, पार्वतीसर, भीमसर, स्यानण, मालासी सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम के नजदीक के एक दुकानदार का कहना है कि एटीएम अधिकतर खराब रहता है तथा कईं बार इसमें पैसे नहीं होते हैं। जिसके कारण लोगों को निराश लौटना पड़ता है।

एटीम का दरवाजा भी अनेक बार एटीम कार्ड को रीड नहीं करता है, जिससे उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक के स्थानीय शाखा प्रबन्धक सुधीर गुप्ता से इस बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होने कहा कि उन्हे एटीएम के खराब होने की जानकारी नहीं है। आप के द्वारा पता चला है, अभी आदमी भेजकर पता करवाता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here