भारतीय सीए संस्थान की कमेटी फॉर कैपेसेटी बिल्डिंग आफ सीए फार्मस एवम स्माल एवम मीडियम प्रेस्टीशनर्स के द्वारा निकटवर्ती सालासर धाम की नवखाना धर्म शाला में जयपुर शाखा के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के दुसरे दिन तृतीय सत्र में राजस्थान वैट एवम सर्विस टेक्स पर चर्चा हुई ।
सीए नटवर सरडा ने राजस्थान वैट की विसंगतियों से करदाता व सीए पेशेवरो को केसे मिल जुल कर काम करना हैं इस विषये पर चर्चा हुई। राजस्थान के वैट अधिनियम के बारे विभिन जानकारी दी और धाराओं पर प्रकाश डाला । वैट फार्म की अनिवयर्ता को वस्तुओ से समाप्त करने व वैट एक्ट में किये गए सरलीकरण, अपील से सम्बंधित के प्रावधानों ने जो बदलाव हुए ह उसके बारे में जानकारी दी । तृतीय सत्र में दिल्ली से आये हुए सीए अशोक बत्रा ने सर्विस टेक्स के बारे में आने विचार दिए । सर्विस टेक्स के प्रावधान किन-किन सेवाओ, व्यक्तियों एवम संस्थानों पर लागू होती हैं। बंगलौर से आये सीए नन्नू एल मल्लया के द्वारा सत्र की आध्यक्षता की गई ।
सीए सुनील मोर ने बताया की आर आर सी के चतुर्थ सत्र में गुलाबी नगर जयपुर से आये हुए वक्ता व उच्च सीए के.एल. झंवर ने छोटी एवम माध्यम श्रेणी के सीए फर्मस के डाक्युमेंटेशन पर प्रकाश डाला और कहा नियम कायदों का पालन करते हुए अपनी प्रेक्टिस करे । सीए श्यामलाल अग्रवाल ,सीए सी एल यादव ,सीए देवराज रेड्डी ,एम सीए विमल चोपड़ा ,सीए सुबोद अग्रवाल ,सीए राधेश्याम अग्रवाल, सीए प्रहलाद झुरिया सामिल हुए । सीसीबीसीएएफ एंड एसएमपी एस एवम आर आर सी कांफ्रेंसअध्यक्ष सीए विजय गर्ग ने आर आर सी में पधारे सभी आगन्तुक वक्ताओं एवम सीए को धन्यवाद दिया ।