छापर में फिल्म की शूटिंग

साम्प्रदायिक सौहार्द पर आधारित बॉलीवुड की हिन्दी फिल्म छ: दिसम्बर ए लव स्टोरी की शुटिंग सुजानगढ़ तहसील की विभिन्न लोकेशनों पर आगामी 15 दिनों में शुरू होगी। अयोध्या पर आधारित इस फिल्म में सिने अभिनेता राजेश खन्ना, नेहा धुपिया, अरशद वारसी, शक्ति कपूर, मोहन जोशी व रजा मुराद तथा तहसील के खारिया कनिराम गांव के उभरते कलाकार मदनलाल अभिनय करेंगे। फिल्म के निर्देशक के. हुसैन ने बताया की फिल्म की शुटिंग के लिए थळी का क्षेत्र उपयुक्त है। जहां वे लोकेशन तलाशने के लिए सुजानगढ़ आये हैं।

हुसैन ने बताया की आज छापर में  दो जगह शुटिंग के लिए लोकेशन देखी है तथा सोमवार को स्यानण में काली माता मन्दिर को शुटिंग के लिए चिन्हित किया था। प्रसिद्ध चित्रकार एम. एफ हुसैन के भतीजे के. हुसैन ने बताया कि ताल छापर अभ्यारण्य के रेस्ट हाऊस में राखी सांवत पर आईटम सांग और अभ्यारण्य के ताल में नेहा धुपिया व अरशद वारसी पर रोमा लिए तहसील के हरासर गांव के गढ़ को भी देखा है। हुसैन ने बताया कि राजस्थान के लोगों ने बॉलीवुड के लिए बहुत त्याग किया है, लेकिन बॉलीवुड ने यहां के लिए कुछ नहीं किया है। यहां के लोगों को सौगात देने के लिए ही वे यहां आकर शुटिंग कर रहे हैं। उन्होने बताया कि फिल्म में सह खलनायक कि भुमिका निभाने वाले यहां के मदनलाल के सुझाव पर ही उन्होने सुजानगढ़ आकर शुटिंग स्थल तलाशने आये हैं।

zp8497586rq

2 COMMENTS

Comments are closed.