देश के पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल की पुत्रवधु व राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल की धर्मपत्नि श्रीमती अंजली गुजराल ने मंगलवार को सिद्धपीठ सालासर पंहूचकर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की व भोर की मंगलाआरती करं मन्नत का नारियल बांधा। इस अवसर पर उनके पारिवारिक मित्र सत्यप्रकाश गुप्ता व प्रेमप्रकाश व्यास भी उनके साथ थे।
गुजराल के आगमन पर सालासर मंदिर में पुजारी परिवार के रविशंकर पुजारी व अनिल तलवाडिय़ा सहित अनेक लोगो ने श्रीमती गुजराल का अभिनंदन किया। इसके बाद सालासर धाम विकास समिति में समिति के महासचिव सत्यप्रकाश गुप्ता ने श्रीमती गुजराल का स्वागत कर उन्हे बालाजी कि प्रतिमा भेंट की । इसके बाद वे खाटूश्यामजी के लिए रवाना हो गई।