खबरेंबीदासर नई पाइप लाईन भी नहीं आई काम By Ankit Prajapat - October 15, 2011 बीदासर कस्बे में जलपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए डाली गई नई पाइप लाईन कोई काम नहीं आ रही है। पानी के वितरण और प्रेशर को सुधारने के लिए जलदाय विभाग ने महिना भर पहले ही नई लाईन डाली लेकिन कस्बे के ऊँचे झेत्रों में पानी अभी भी नहीं आ पा रह है।