सुजानगढ़ : स्थानीय होली धोरा स्थित जाजोदिया बगीची के बालाजी मंदिर से शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोर ने तीन छत्र चोरी कर लिये। मन्दिर की देखभाल करने वाले गोपाल बगड़िया ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने बालाजी मन्दिर से तीन छत्र चोरी कर लिये। बगड़िया ने बताया कि इससे पहले भी मन्दिर से एक छत्र, एक आरती व एक दीपक चोरी हुआ था। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि सुबह मन्दिर के पट खोलने पर इस बात का पता चला।