सुजानगढ़ : राष्ट्रीय मंगलम् पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जाँगिड़ ने सुजानगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए के राजेन्द्र सोनी को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। सोनी को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित किये जाने पर घीसू खाँ मोयल, बनवारीलाल शर्मा, राजेन्द्र जाँगिड़, मोहम्मद इलियास खिंची, प्रो. भीकमचन्द, रजिउद्दीन घोषी, रामेश्वरलाल प्रधान, आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है।