सुजानगढ़ : स्थानीय गांधी बालिका विद्यालय के सामने स्थित नव निर्मित माहेश्वरी सेवा सदन का उदघाटन आज रविवार को माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट कोलकाता के अध्यक्ष चम्पालाल लोहिया ने किया। उदघाटन की अध्यक्षता रामपाल सोनी- सभापति अ. भा. माहेश्वरी सभा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के शिक्षा, श्रम व रोजगार नियोजन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बंशीलाल राठी- भूतपूर्व सभापति, अ. भा. माहेश्वरी महासभा, राजकुमार भूतड़ा- अध्यक्ष अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन, कमल किशोर चांडक- उपाध्यक्ष राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि मुख्य वक्ता रमेश मर्दा- भूतपूर्व सभापति अ. भा. माहेश्वरी युवा संगठन रहे। स्वागताध्यक्ष ब्रहप्रकाश लाहोटी थे।