सुजानगढ़ : श्री माघव औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के द्वितीय बैच का शुभारंभ सोमवार को गायत्री यज्ञ से हुआ। गायत्री परिवार के बद्रीप्रसाद बोचीवाल, बन्नेसिंह के निर्देशन में हुए यज्ञ में प्रबन्धकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अतिथियों ने आहुति दी। गायत्री परिवार के वक्ताओं ने वर्तमान परिपेक्ष्य पर अपने विचार रखते हुए श्रेष्ठ संस्कारों को अपनाने की अपील विद्यार्थियों से की। मां फाउण्डेशन के चेयरमेन मांगीलाल काछवाल, प्रेरणा संस्थान के अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, माधव समूह के चैयरमैन गजेन्द्रसिंह ओडिंट, आईटीआई निदेशक जयप्रकाश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा माटोलिया, आईटीआई के प्रबन्ध निदेशक शिवशंकर शर्मा, कन्हैयालाल नवहाल, मनोहर रूंथला, हनुमानाराम माली, जितेन्द्रसिंह आदि सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
hi please update this site day by day and given useful news.