सुजानगढ़: नाबालिग के साथ ज्यादती करने के आरोप में तीन जनों को सालासर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश पुत्र मंगलाराम
नायक निवासी खारिया कनिराम ने अपनी छोटी बहन लिक्षमा के साथ हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दी कि कुछ दिनों पहले दोपहर में उसकी बहन बकरियों को
छोड़कर वापस घर आ रही थी कि रास्ते में भागीरथ उर्फ पिन्टू पुत्र झाबरमल प्रजापत निवासी सालासर, पप्पू उर्फ राजाराम जाट निवासी राजास तथा कमल पुत्र कालूराम नाई छापर बहला-फुसलाकर जीप में डालकर सालासर ले आये तथा सालासर से सीकर ले गये। जहाँ से रेल में बैठाकर जयपुर ले गये। जयपुर में एक धर्मशाला में भागीरथ उर्फ पिन्टू ने नाबालिग के साथ गलत काम को अंजाम दिया। उसके बाद कुचामन, सीकर, सुजानगढ़ होते हुए सालासर लेकर आ गये। जहाँ फिर उसके साथ ज्यादती की। मंगलवार को उसे शोभासर की बस में बैठा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्वरित गति से जाँच करते हुए तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
kya hoga hamare samaj ka muje to sarmindi jarur hoto h likin is samaj kai aese log bethe jo bharat ma ke sath atychar kar rha vo लिक्षमा ke sath durvavhar kiya hai yah galat bat h isliye mere pyare deshwasiye bharat ki sankarti dubne se bachao
me is news se khush nhi hu i’m unhappy
number plz