सालासर : सुजानगढ. की पतंजलि योग समिति और हनुमान सेवा समिति, सालासर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशेष योग विज्ञान शिविर का रविवार को श्री सालासर बालाजी उद्यान में शुभारंभ हुआ। पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष दानमल भोजक, संगठन मंत्री रामेश्वरलाल भाटी, नारायण बेदी ने दीप प्रज्जवलन करके शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर योगाचार्य पवन जोशी ने योग साधकों को प्राणायाम, योग और विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर योगाचार्य जोशी ने कहा कि योग से मनुष्य की आन्तरिक शक्तियों का विकास होता है।