सालासर : आज मंगवार के दिन सालासर में भक्तों की भीङ रही। शाम को आरती के वक्त तक लगभग 200 से 500 लोग बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आये। सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए दूर दूर से लोग आते है। सभी भक्तो ने बाबा का जयकारा लगाते हुए पक्तियों में चलते हुए बालाजी के दर्शन किये।