सुजानगढ.: अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति के चूरू जिला अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा के द्वारा ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन का विषय एस.आई.ई.आर.टी. उदयपुर के द्वारा प्रकाशाधीन पुस्तक हमारा राजस्थान का नाम आपणौ राजस्थान रखने की माँग की गई है। ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि नाम परिवर्तन के साथ इस पुस्त्क का माध्यम भी राजस्थानी भाषा में रखने से इस पुस्तक की उपयोगिता बढ. जायेगी। राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्तर्गत प्रौढ. शिक्षा के अन्तर्गत 32 जिलों में राजस्थानी माध्यम रखने का सफल प्रयोग पूर्व में भी होचुका है। ज्ञापन में कच्छावा के द्वारा यह भी लिखा गया है कि राजस्थानी भाषा में पुस्तक का नाम व माध्यम करने से प्रदेश की कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य होगा। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी प्रेषित की गई है।