दमा, गठिया शिविर के आयोजन के लिए हुई बैठक

सुजानगढ.: कस्बे के मरूदेश संस्थान एवं श्रीरामकृष्ण जयदयाल डायमियाँ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधन में आगामी 24 जून को विशाल दमा, गठिया, मधुमेह रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर संयोजक सुमनेश शर्मा, सह संयोजक किशोर सैन ने बताया कि स्थानीय सैन मंदिर में आयोजन इस शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जोगेन्द्र सिंह रोगियों को चिकित्सा सेवा व परामर्श देंगे। शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को आयोजित बैठक में मरूदेश संस्था के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा, रजनीश भोजक, रतनलाल सैन, आयुर्वेदिक चिकित्सा यूनिट के प्रभारी सवाईसिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here