सालासर धाम में होगा हास्य कवि सम्मेलन

सुजानगढ.: सिद्ध पीठ सालासर धाम 15 जून को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। आयोजक विष्णु पुजारी के अनुसार कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिमान कवियों को सुनने का मौका मिलेगा कवि सम्मेलन में राकेश वर्मा, गोपाल, बलवीर सिंह खीपङी, मोदीनगर, सुरेन्द्र सार्थक, भरतपुर अतुल ज्वाला, इन्दौर हरीश हिन्दुस्तानी, नवलगढ. वाहेगुरू भाटीया लाफ्टर चैलेन्ज, यतेन्द्र पाण्डे मैनपुर, शबीयाअ सर भोपाल, शैल्जा सिंह दिल्ली, अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को हँसाहँसा कर लोटपोट करेंगे। कार्यक्रम लक्ष्मीनारायण पुजारी के निवास मोहनधाम पर आयोजित होगा। मंच का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय कवि ओमप्रकाश करेंगे मंच व्यवस्था रामबिहारी पुजारी करेंगे।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here