सालासर: वृत के थाना सालासर में ट्रेक्टर के नीचे दब जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजेन्द्रसिंह जाट निवासी भांगीवाद भीवाराम जाट के साथ ट्रेक्टर में बैठकर खेत जा रहा था। ट्रेक्टर के सामने गाय आने से जब ट्रेक्टर को ब्रेक लगाये तब ट्रेक्टर पलट गया। जिससे राजेन्द्रसिंह की ट्रक्टर के नीचे दबने से मृत्यु हो गई।