सुजानगढ.: वैशाख अधिमास की अमावस्या को आज सालासर रोङ पर FCI गोदाम स्थित सती माता मंदिर में भारी भीङ रही। सैकङों वर्ष पुराने मन्दिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुङी है। प्रत्येक अमावस्या को यहाँ मैले जैसा दृश्य रहता है। देवी की शक्ति का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि FCI गोदाम के निर्माण के वक्त विभाग द्वारा मंदिर हेतु जगह नहीं छोङे जाने पर बार-बार यहाँ का निर्माण कार्य गिरता रहा है।
नतीजन विभाग ने मन्दिर हेतु स्थान छोङ कर छोटा मन्दिर बनाया गया जो आज विशाल मंदिर का रूप ले चुका है।
Source: Thar TV
sir,
i want some photos n aritcle on Sujangarh becauese i magazine issue is Sujangarh if u as do then we will pay for this work.
Shashi Ranjan
Asstt. Editor
Mera Rajasthan