बीदासर: भारतीय जनता पार्टी बीदासर द्वारा BJP के दिग्गज नेता पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैंरोसिंह शेखावत की श्रृद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सोनी ने शेखावत के निधन को अपूर्णिय क्षति बताया। मण्डल महामंत्री भंवरसिंह राठौङ शेखावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उनका जीवन गरीब की सेवा में लगा रहा। वरीष्ठ कार्यकर्ता भागीरथ मोदी ने शेखावत को हँसमुख सदाबहार नेता बताते हुए कहा कि वे अपने दायित्वों के प्रति सदैव समर्पित रहे। अल्पसंख्यक मंत्री जल्फीकार रेनीवाल, पार्षद गुलाम रसूल बल्खी, श्रीराम शर्मा, मेहराज उल हसन, नेमाराम जाखङ, राजकुमार राठी आदि ने शेखावत के जीवन पर विचार व्यक्त करते हुए महान जननायक को श्रृद्धाजंलि दी। अल्पसंख्यक मोर्चा के याकुब मणीहार, मण्डल मंत्री खींवकरण नराणिया ने भी शेखावत को श्रृद्धाजंलि अर्पित की।
Source : Thar TV