सुजानगढ.: शहीदों की चिताओं पर हर वर्ष लगेंगे मेले वतन पे मरने वालों बाकी यही निशा होगा। ये पक्तियाँ कल जसवन्तगढ. के समीपस्थ गांव डाबङी में चरितार्थ हुई। गांव के लाडले सुपुत्र दिलीप सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया। दोपहर की भीषण गर्मी में आस-पास के गांवों के हजारों लोग शामिल हुये। भीङ ने भारत माता की जय, वन्देमातरम्, शहीद दिलीप सिंह को श्रृद्धान्जलि दी।
Source: TharTv