मंदिर जीर्णोद्धार समारोह का आयोजन

बीदासर: कस्बे के बङी चौक कुएँ के पास 80 वर्ष पुराना बालाजी मन्दिर का जीर्णोद्धार समारोह आज कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। मन्दिर में 28 मई को हनुमान जी माताजी शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। दुगङ परिवार वैलफेयर सोसायटी के हाथीमल दुगङ ने बताया कि आज 80 वर्ष पूर्व ये मन्दिर कोडामल दुगङ द्वारा बनाया गया है। जिसका जीर्णोद्धार हाथीमल सुमेर मल द्वारा बनाया गया था। जिसका जीणोद्धार हाथीमल सुमेरमल अमरचन्द, विमलकुमार, के आर्थिक सौजन्य से करवया जायेगा।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here