वाल्मिकी समाज की बैठक हुई

बीदासर24 मई: कस्बे के वाल्मिकी समाज ने रविवार को वार्ड न. 13 के पास स्थित अम्बेडकर भवन में सामूहिक बैठक आयोजित की। बैठक में मृत्युभोज तथा लङकी की शादी में आयोजित होने वाले सामूहिक भोज को बन्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वाल्मिकी विवाह मण्डल का गठन किया गया। जो इन सामाजिक बुराइयों को अपनाने वाले के खिलाफ कठोर जुर्माना करेगा। बैठक में पूर्व चैयरमैन दयाशंकर तेजस्वी, वयोवृद्ध तोलाराम लिखमाराम, टिकमचन्द, श्रीचन्द जमादार, ताराचन्द ठेकेदार सहित सैकङों युवा मौजूद थे।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here