बीदासर: आज बीदासर नोखा हाइवे पर एक जीप ने एक बालक को टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। 15 वर्षीय रामप्रताप बस स्टेण्ड पर टेम्पू के पास खङा था। अचानक तेज गति से आ रही जीप ने उसे टक्कर मार दी। डॉ. छाबङा ने बताया कि बालक के माथे में गम्भीर चोट लगी है। घायल खतरे से बाहर है।
Source : Thar Tv