बीदासर 24 मई: कस्बे के व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष सुरेश कन्दोई के घर दिनांक 16 मई को हुई चोरी का पता न लगने पर व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। आज कस्बे के सैंकङों व्यापारियों ने तहसील कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन, अतिरिक्त तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे कस्बे वासियों व व्यापारियों में दहशत है। ज्ञापन में 3 दिन के भीतर में चोरी का पता न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित व्यापारियों ने हस्ताक्षर किये है।
Source : Thar TV