ग्राम पंचायत की बैठक सम्पन्न

जसवन्तगढ.: ग्राम पंचायत जसवन्तगढ. की बैठक आज सरपंच कन्हैयालाल प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वृद्धावस्था कार्ड बनाये गये, BPL कार्ड, व विकलांग पेन्सन कार्ड बनाये गये। वार्ड संख्या 16-17 में पेयजल किल्लत पर चर्चा की गई। वार्ड पंच पोकरमल ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया।


Source: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here