सुजानगढ.: कोठारी रोङ व उससे जुङी अन्य गलियों में इन दिनों नालियों में किचङ जमा होने से नालियों का पानी सङक पर जमा हो रहा है। प्रात: अनेक स्थानों पर पानी ज्यादा जमा रहता है। सामने वर्षा के मौसम को देखते हुए जरूरी है कि नगर पालिका नालियों की सफाई करवाये। शास्त्री प्याऊ के आस-पास भी नालियों का पानी सङक पर आ रहा है। विद्याप्रकाश बागरेचा के अनुसार इस सम्बन्ध में EO रामचन्द्र कुल्हरी से बातचीत हुई है देखते है कि वे सफाई कार्य कब शुरू करवाते है।
Source : Thar TV