बीदासर: बीदासर के भोमसिंह बेगानी ने शिक्षामंत्री व अभियन्ता जलदाय विभाग को पत्र लिख कर वार्ड न. 13 में पानी सप्लाई को लेकर शिकायत की है। बेगानी ने लिया है कि वाटर वर्क्स के स्थानीय कर्मचारियों द्वारा जानबूझ कर वार्ड न. 3 में सप्लाई बहुत कम प्रेशर से बहुत कम खोली है। जिससे पूरे वार्ड में पानी समस्या बनी हुई है।
Source: Thar TV