सुजानगढ.: भारतीय जनता पार्टी देहात मंडल के अध्यक्ष गणपत डोगीवाल ने जिलाध्यक्ष की कार्य समिति की घोषण की है। उपाध्यक्ष बुद्धनाथ सिद्ध, बाबूलाल पुजारी, हनुमान सिंह, मांगीलाल पारीक, रतन सिंह, जालूराम फगेङिया, महामंत्री हरीप्रसाद शर्मा, देवीसिंह भाटी, मंत्री बाबूलाल, मोहनलाल, करणीसिंह, रेखा शर्मा सरस्वती नायक, शारदा शर्मा को बनाया गया है।
Source: TharTv