बीदासर: कस्बे के समाज सेवी भौमसिंह बैंगानी ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर बीदासर को तहसील बनाने की माँग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि बीदासर की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीदासर को तहसील बनाना जनहित में जरूरी है।
Source : Thar TV