बीदासर: कस्बे के समाज सेवी भोमसिंह बैंगानी व अणुव्रत समिति के जिलाध्यक्ष चौथमल बोथरा ने शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर बीदासर कस्बे में सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँग की है। पत्र में लिखा गया है कि क्षेत्र के युवाओं को जसवन्तगढ. जाना पङता है या ऊँची फीस चुका कर निजी कॉलेजों में प्रवेश लेना पङता है। आस-पास की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सरकारी कॉलेज होना बेहद जरूरी है।
Source : Thar TV