दशमाचार्य महाप्रज्ञ जी को भावभीनी श्रृद्धान्जलि अर्पित की

बीदासर : जैन श्वेताम्बर तेरपंथ भवन में  में आज केन्द्र व्यवस्थापिक साध्वी प्रमिला, साध्वी सूदर्शना के सानिध्य में तेरापंथ सभा महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आचार्य महाप्रज्ञ स्मृति सभा का आयोजन किया गया। दशमाचार्य महाप्रज्ञ जी को भावभीनी श्रृद्धान्जलि अर्पित की गई। साध्वी वंदना द्वारा मंगलाचरण द्वारा सभा शुरू हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए काँग्रेस नेता मेघराज साँखला ने कहा महाप्रज्ञ महाप्रतिभा के धनी महापुरूष थे। जीवमात्र के प्रति सदैव उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती थी। सभा में BJP मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सोनी, श्री राम शर्मा, एडवोकेट दीनदयाल तेरापंथी मंत्री मोहनलाल चौरङिया उपमंत्री शांन्तिलाल बैंगानी ने विचार प्रकट किये।


Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here