सुजानगढ.: पंतजलि योगपीठ के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर योग-शिविर का समापन आज सुबह हुआ। संयोजक कृष्णावतार व सह संयोजक अमावतार उपाध्याय ने बताया कि शिविर में अनुलोम-विलोम, कपालभाती ओमकार ध्वनि आदि कई योग क्रियाओं के बारे में लाडनूं समिति के प्रभारी हंसराज सोनी द्वारा योगाभ्यासियों को योग के गुरू सिखाए। सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल तोषनीवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के पश्चात यहाँ पर रोज आदर्श-विद्या-मन्दिर में अभ्यास अनवरत जारी रहेगा।
Source:Thar TV