सुजानगढ.:आज क्रिकेट के भगवान सचिन रमेश तेन्दूलकर का 37 वां जन्म दिवस है। सचिन के लिये ये वर्ष महानलब्धियों वाला रहा है। जिसमें उन्होंने वनडे वाला रहा है। जिसमें उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लागने का स्वर्णीम किर्तिमान बनाया।
सचिन के चाहने वालों ने आज उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुये उनकी समबसे बङी ख्वाहिश भारत के लिये विश्व कम जितना पूरी होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
अरमान गिफ्ट सेन्टर के निदेशक मो. अयूब भाटी, जिशान भाटी, सुजानगढ.ऑनलाइन वेबसाइड के निदेशक अरमान भाटी, संवाददाता नितिन शर्मा,डॉ. सीताराम गोदारा लेब संचालक KD चारण केमिस्ट सुमनेश शर्मा ने थार टीवी के माध्यम से सचिन शर्मा को शुभकामनाऐं दी।
Source : Thar TV
ALL IZZZZZZZ WELL