गौशाला में राष्ट्रीय सन्त पधारे

बीदासर: बीदासर के रामकृष्ण गौशाला अपनी धर्मपत्नी के साथ आये राष्ट्रीय सन्त भगवान बापू ने गौशाला में चार धाम मन्दिर बनाने की इच्छा प्रकट की है।
उन्होंने कहा कि शेखावाटी व मारवाङ के वे धर्मप्रेमी भक्त जो धन अभाव व शारीरिक अस्वस्थता के कारण 4 धाम की यात्रा नहीं कर सकते है उन्हें गौशाला में चार धाम के दर्शन का फल प्राप्त हो सकेगा। संचालिका रामकली देवी ने मन्दिर की आधार सीला के लिये 2 लाख 5 हजार रूपये देने की घोषणा की तो उपस्थित भक्तों ने जयकारे लगा कर खुशी व्यक्त की।


Source: Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here