बीदासर : बीदासर के डूंगरगढ. रोङ पर स्थित गोदिया बालाजी मंदिर का 125 वां स्थापना दिवस 27 व 28 अप्रैल को मनाया जायेगा। नाहर परिवार द्वारा आयोजित समारोह में 27 अप्रैल को जागरण का आयोजन होगा। नाहर परिवार के दौलतराम ने बताया कि 28 अप्रैल को खुला भण्डारा लगाया जायगा जिसमें आसपास के क्षेत्र के भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे।
Source : Thar TV