बीदासर: बीदासर में आज गान्धी चौक स्थित सब्जी मण्डी में बिजली के ट्रान्सफार्मर में आग लग गयी। दुकानदारों की सजगता के कारण बङा हादसा होने से टल गया।
उल्लेखनीय है इस ट्रान्सफार्मर के कनेक्शन ओवरलोड है जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग को की गई थी।
धू-धू कर जल रहे ट्रान्सफार्मर को सुशील शर्मा, भंवरलाल सहित अनेक जनों ने छतों से रेत डाल कर बुझाया।
Source : Thar TV