छापर में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

छापर: छापर कस्बे में आज कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक चम्पालाल सोनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नगरपालिका चुनावों के सम्बन्ध में विस्त्रित चर्चा की गई। कॉन्ग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनेष महर्षि ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि नई मतदाता सूचियों में ज्यादा से ज्यादा नाम जुडवाये जाये।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सक्रिय होने के लिये कहा ताकि पार्टी को बहुमत मिल सके बैठक में कन्हैयालाल मेघवाल, विमल जैदिया, मुमताज अली पिलाणियाँ, प्रकाशचन्द्र नाई, गोवर्धन परिहार, रूस्तम इलाही, बबलू सब्जी फरोश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Source : Thar TV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here