बीदासर : मनीष हत्याकांड की आग अब बीदासर कस्बे तक पहुँच चुकी है। आज कस्बे में दलित समाज के लोगों, महिलाओं, बच्चों ने सङकों पर उतर कर कस्बे के बैरी चौक में एकत्रित हो कर जूलूस के रूप में कस्बे के प्रमुख मार्गों पर नारेबाजी करते हुए अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय पहुँच कर वहाँ प्रदर्शन किया। अति. तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया, जिसमें हत्यारों को शीघ्र पकङने की मांग की।
ज्ञापन में राजेश लोहिया, चाङवास सरपंच विमल जैदिया, ताराचन्द ठेकेदार, चेताराम, कुम्भाराम सहित सैकङों लोगों ने हस्ताक्षर किये है कल दलित कर्मचारियों में हत्याकांड के विरोध में सामुहिक अवकाश लिया है।
Source : Thar TV