बीदासर : बैंक ऑफ बङौदा शाखा बीदासर द्वारा आज शाखा परिवार में एक ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 24 किसानों को क्रेडिट कार्ड एवं लघु सिंचाई योजनाओं के लिये 40 लाख 88 हजार के कृषि ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये गये।
समारोह में जिला प्रबन्धक KC खरखोदिया ने विभिन्न किसानों को ऋण चैक व ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये। उन्होंने उपस्थित किसानों को बैंक की विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी तथा बैंक के साथ जुङकर विभिन्न ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने की सलाह दी।
उन्होंने किसानों को समय पर ऋण चुकाने के फायदे भी बताये।
Source : Thar TV