बीदासर: बीदासर वासियों की जोरदार अर्ज पर राष्ट्र सन्त आचार्य महाप्रज्ञ ने 2013 का चातुर्मास बीदासर में करने की अनुमति प्रदान की है। बङी संख्या में लाडनूँ जैन विश्वभारती पहुँचे बीदासर एवं महानगरों में प्रकाश करने वाले श्रावक समाज ने आचार्य को 24 चार्तुमास 24 मर्यादा महोत्सव कस्बे में होने की जानकारी दी तथा २५ वे चातुर्मास के लिये 2013 में पधारने की अर्ज की इस अर्ज पर महाप्रज्ञ ने अभी लम्बा समय शेष होने की बात कही तथा कहा बीदासर को समय आने पर प्राथमिकता दी जायेगी।
सभी ने एक हो कर अपनी झोली गुरू चरणों में फैला दी। भावपूर्ण निवेदन व बालहट की तरह किये गये निवेदन से आचार्य ने चार्तुमास करने की अनुमति प्रदान की।