5 दिवसीय एक्यूप्रेशर निःशुल्क चिकित्सा शिविर

राजमल पाटनी चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता मुंबई के द्वारा प्रकाशचंद व आदित्य पाटनी की ओर से सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वावधान में सोमवार को 5 दिवसीय एक्यूप्रेशर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर 7 से 11 नवंबर तक रोज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांड्या धर्मशाला में आयोजित होगा। शिविर प्रभारी महक पाटनी ने बताया कि शिविर में डॉ. विनोद कुमार एवं उनकी टीम गठिया, लकवा, माइग्रेन, साइटिका, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, वजन घटाना, बवासीर आदि रोगों का ईलाज एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाएगा व शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट कुलदीप वर्मा की भी सेवा रोगियों को मिलेगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रकाशचंद जी पाटनी शिलोंग व स्वागताध्यक्ष श्री दिगंबर जैन समाज के संरक्षक श्री खेमचंद जी बगड़ा थे अध्यक्षता नगर परिषद सभापति निलोफर गौरी ने की।

वहीं विशिष्ट अतिथि गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ,पार्षद इदरीश जी गोरी, समाजसेवी श्रीमान डूंगरमल जी गंगवाल, श्रीमान अशोक जी छाबड़ा इम्फाल,पार्षद सुनीता जी रावतानी, पार्षद मधु जी बागरेचा,पार्षद प्रतिनिधि सौरभ जी पीपलवा, समाजसेविका श्रीमती सरला देवी पाटनी, श्रीमती प्रेमलता देवी बगड़ा,झंवर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कुसुम शर्मा रहे। अतिथियों ने भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पाटनी ने कहा कि मानव सेवा को उत्तम कर्म मानकर समिति व ट्रस्ट द्वारा जो सेवा प्रकल्प किए जा रहे हैं वे अतुलनीय है। सभापति गोरी ने कहा कि समिति द्वारा समय समय पर अनेक तरह की जन हितार्थ सामाजिक गतिविधियां की जा रही है जिसके लिए समिति साधुवाद की पात्र है।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक श्री विमल कुमार जी पाटनी, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य श्री संतोष जी गंगवाल,श्री पारसमल जी सेठी,श्री सरोज जी पाटनी, श्री महावीर जी छाबड़ा,श्री सरोज पांड्या, धर्मेंद्र गंगवाल, अंकित पाटनी मोहित सेठी, अमित पांड्या,श्रीमती सुमित्रा सोगानी,श्रीमती इंद्रा देवी बाकलीवाल श्रीमती ममता पांड्या, श्रीमती वीणा देवी छाबड़ा,श्रीमती शकुंतला देवी बगड़ा, श्रीमती सीमा देवी बगड़ा, श्रीमती सुनीता देवी बगड़ा,निशा पांड्या,शैली बगड़ा,मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत समिति के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी, मैना देवी पाटनी, मंजू देवी बाकलीवाल, लालचंद बगड़ा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति की अध्यक्ष पार्षद उषा बगड़ा ने किया। सचिव विनीत बगड़ा ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here