नई ट्रैनें चलाने की मांग

भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में रेलवे के जोधपुर डिविजन के डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सी-21 व सी-22 पर रेलवे ओवरब्रिज व अण्डरब्रिज बनाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि मालगाडिय़ों एवं सवारी गाडिय़ों की आवाजाही के दौरान शहर के सभी रेलवे फाटकों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती है। इस दौरान डिलेवरी एवं एम्बूलैंस जैसे अत्यावश्यक कार्यों के वाहनों को भी रूकना पड़ता है, इस कारण कोई अनहोनी भी घट सकती है।

ज्ञापन में हिसार-बांद्रा व जम्मू तवी-बांद्रा के फेरे बढ़ाने व बीकानेर से मेड़ता रोड़ नई डेमो ट्रैन, बाड़मेर – हावड़ा, सूरत से सुजानगढ़ व श्रीगंगानगर-सुजानगढ़ नई ट्रेनें चलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में बुद्धिप्रकाश सोनी, नागेश कौशिक, शिवशंकर, राजेश सुंगत, जसकरण प्रजापत, विश्वदीपक काछवाल, गौरीशंकर सोनी, आनन्द आर्य, उमेश कौशिक, महेश जोशी, खुशीराम चान्दरा, विश्वदीपक उपाध्याय, धर्मेन्द्र कामरा, मो. सलीम सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here